किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़
एक अनार दो बीमार फिल्म आप में से बहुतों ने देखा होगा जिसमे जॉनी वॉकर दो महिलाओं के चक्कर में फस कर चक्की की तरह पिसते नजर आए थे ।कुछ ऐसा ही मामला किशनगंज में सामने आया है जहा जिला परिवहन कार्यालय के सामने उस वक्त भीड़ जुट गई जब एक युवक को लेकर दो युवतियां आपस में ही भिड़ गई और दोनो युवतियां युवक को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगी
इस दौरान मौके पर लोगो की भारी भीड़ तमाशा देखने के लिए जुट गई। बताया जाता है की बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोईबाड़ी निवासी जशिद खान पूर्व से शादी शुदा था इसी बीच फोन पर आए मिस कॉल की वजह से दूसरी लड़की से उसकी जान पहचान हुई और बात चीत होते होते दोनो में प्रेम हो गया।वही दोनो ने इस बीच बिना सोचे समझे जिसके शादी भी कर लिया।वही आज दोनो युवतियां महिला थाना पहुंची थी जहां दोनो पक्षों की बात सुनने के बाद फिर दूसरे दिन सभी को बुलाया गया था
वही थाना से निकलने के बाद दोनो ही युवतियां जसीद को अपने साथ ले जाने के लिए भीड़ गई।इस बीच जम कर तमाशा हुआ। दूसरी युवती के दादा ने कहा की उसे कोई दिक्कत नही है की लड़का पहले से विवाहित है वो बस अपनी पोती का घर बसता हुआ देखना चाहते है। वही भीड़ बढ़ता देख युवक दोनो ही युवतियों को अपने साथ लेकर मौके से निकल गया।



0 Comments