राजकीय आयुर्वेदिक औधशालय कोढा छत जर्जर, हादसे की आशंका





कोढ़ा/शंभु कुमार 


राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल कोढा का छत विगत कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। जिससे कि यहां के कर्मियों के बीच बड़ी हादसा को आमंत्रण दे रही है ।आपको बताते चलें कि कोढा का यह राजकीय औधशालय में आयुर्वेदिक कुशल चिकित्सक के अलावे कई कर्मी के द्वारा आयुर्वेदिक की स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाती है। समय पर खुलने वाली इस आयुर्वेदिक अस्पताल में कोढा नगर पंचायत के अलावे कोढा के विभिन्न पंचायत के मरीजों को आयुर्वेदिक की दवाइयां दी जाने के साथ बीमारियों से संबंधित जांच भी होती है।


जिससे कि अपनी रोग से संबंधित दिखाने आए रोगियों को भी छत गिरने के कारण बड़ी हादसे का शिकार हो सकता है। वही आयुर्वेद अस्पताल के  कर्मी रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि इस विषय में वरीय अधिकारी को कई बार संज्ञान में दिया गया है परंतु अब तक जर्जर छत का मरम्मती नहीं हो  पाई है। स्वास्थ्य कर्मी ने अभिलंब ससमय संबंधित विभाग से इस जर्जर छत को मरम्मती कराने की मांग की है ताकि आने वाली हादसा को टाला जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post