गेड़ाबाड़ी में एक दुकान में अज्ञात चोरों ने की तीन लाख रूपये छड़ व तार की चोरी




कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पावर हाउस के समीप एक दुकान में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख रूपये की सामान की चोरी कर ली। और अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना के दौरान घर के सभी दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया गया था मोहम्मद मंजर ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस पहुंचकर सर्वप्रथम बंद दरवाजा को खोला और पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में विस्तार रूप से जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं। पीड़ित दुकानदार मोहम्मद मंजर ने बताया कि उनका दुकान घर के आगे ही है और वह गुरुवार की रात्रि दुकान बंद कर खाना पीना खाकर सपरिवार के साथ अपने अपने रूम में सो गए थे। अज्ञात शातिर चोर के द्वारा खिड़की के रास्ते से प्रवेश कर अंदर घुस गए और घर में सोए सभी व्यक्ति को बाहर से बंद कर दिया और उनका दुकान से 30 क्विंटल छड़ और 15 बंडल तार जिसका कीमत कुल तीन लाख रूपये है कि चोरी कर लिया।


उन्होंने बताया कि 12:30 बजे जब उनका नीन्द टूटा तो उन्हें लगा कि दरवाजा बाहर से बंद है। उसने अपने बहन को दरवाजा खोलने को कहा लेकिन शातिर चोर ने उनके बहन का रूम का भी दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया था। जिसके बाद स्थानीय थाना एवं अपने साथी को घटना की जानकारी दिये तब जाकर स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीण पहुंचे और दरवाजा खोलकर हम लोगों को बाहर निकाला गया। तब जानकारी हुआ कि उनके दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित दुकानदार मोहम्मद मंजर ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं। वही मामले में स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post