कोढ़ा में हुआ उपेन्द्र कुशवाहा जी का भव्य स्वागत

 

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

 संगोष्ठी व निजी कार्यक्रम के तहत कटिहार जिला,प्रखंड कोढ़ा के झिकटिया गाँव में रालोजद ( RLJD ) के सक्रीय नेता श्री मिट्ठू सिंह द्वारा राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री  श्री उपेंद्र कुशवाहा का आगमन हुआ।  इस दरमियान उन्होंने सारे लोगों को जति- धर्म से उपर उठकर एक सूत्र मे बंधकर मजबूती से उनका साथ देने की अपील करने के साथ - साथ ये भी विश्वास दिलाया की वो भी उनलोगों के साथ हर पल सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे


इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मिट्ठू सिंह के साथ कोढ़ा प्रखंड के वरिष्ठ लोगों का सहयोग रहा जिसमें रामनारायण सिंह, सुबोध कु. सिंह, रघुनन्दन कु. सिंह, रविंद्र कु. सिंह, ललन सिंह, मुन्ना सिंह, अरविन्द दास, सुनील दास, रंजीत दास, निरंजन कुमार, चन्दन कुमार, अर्जुन कुमार, अभिनव आनंद एवं समस्त गांव व प्रखंड के लोगों का विशेष योगदान रहा


इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री निरंजन कुशवाहा , प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सन्तोष मेहता, जिला अध्यक्ष उमाकांत ज, युवा जिला उपाध्यक्ष अमर तांती,अति पिछड़ा नेता संजय तांती,कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष कुणाल मेहता आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post