Top News

जय श्री राम के उदघोष के साथ 3 दिवसीय यज्ञ का हुआ समापन

कसबा/सिटी हलचल न्यूज़

 पूर्णियाँ: कसबा नगर परिषद स्थित वार्ड नंबर 14 में कसबा का सबसे भव्य सार्वजनिक हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी गंगा दशहरा के मौके पर कमिटी द्वारा 48 घंटे का यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ के आयोजन तथा दूर दूर से खास कर बंगाल से आए कलाकारों द्वारा अपने मधुर वाणी से भक्ति गीत गा कर सभी श्रद्धलुओं का मोह मोह लिया


वहीं यज्ञ शुरु होते ही पूरा कसबा भक्ति के सागर में सरोवर होते दिखा।वहीं कमिटी के विजय दर्बे, महेश लाल साह, संजय कुमार मिर्धा ने संयुक्त रूप से बताया की दस वर्षो से लगातार गंगा दशहरा के मौके पर यज्ञ होते आ रहा था लेकिन देश में फैला महामारी करोना को देखते हुवे दो वर्ष यज्ञ नही हो पाया

विसर्जन में हजारों की संख्या में राम भक्त नजर आए, जिसमें महिलाओं की भागीदारी काफी रही। इस आयोजन में मुकेश कुमार आर्य,कुंदन कुमार दरबे, सनेह मिर्धा,रिंकू मिर्धा पत्रकार,अजय कुमार मिर्धा,राजेश कुमार उर्फ अट्टू,संजीव मिर्धा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post