पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियां : नशा के विरुद्ध जानकीनगर थाना पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कोडीन युक्त सिरप भी जब्त किया है।बताया जाता है कि जानकीनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम खूंट वार्ड नंबर 9 स्थित एक व्यक्ति के द्वारा भारी मात्रा में नशीले पदार्थ/ स्मैक(ब्राउन शुगर)का खरीद बिक्री का कार्य करता है
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जानकीनगर महेश कुमार यादव एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थान की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई। पुलिस कार्रवाई को देखकर वहाँ से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा
तलाशी के पश्चात फरार व्यक्ति के घर से विदेशी शराब और कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है।जानकीनगर थाना में उसके खिलाफ कई कांड दर्ज है।



Post a Comment