Top News

विधायक ने दो नवनिर्मित पीसीसी सड़क व नाला का किया उद्घाटन

किशनगंज/इमरान हाशमी 

 गुरुवार को सचेतक सत्तारूढ़ दल सह कोचाधामन विधायक इजहार असफी ने कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं एक नव निर्मित नाला का उद्घाटन किया। सचेतक सह विधायक इजहार असफी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कठामठा में नव निर्मित नाला का उद्घाटन


तथा चरघरिया और बलिया काशीबाड़ी में नव निर्मित पीसीसी सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा मात्र एक उद्देश्य है। इसे लेकर मैं संघर्षरत हूं। इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष आलम मुखिया प्रतिनिधि मोहीबूर रहमान पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जकी अनवर पूर्व पंचायत समिति सदस्य जमील अख्तर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि शमशाद आलम

अवसार आलम, साहब बाबू, अब्दुल हमीद, मिन्हाज आलम, शफीक आलम, मंगल सिंह,मु कैय्यूम, राजदेव,सुरेश कुमार मंडल, मुकेश कुमार मंडल, ,नौशाद आलम सरवर आलम सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।





Post a Comment

Previous Post Next Post