अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर पटना से राज्य स्तरीय टीम ने रेफरल अस्पताल अमौर का जायजा लिया। टीम में शामिल डॉ० संध्या सिंह ने रेफरल अस्पताल अमौर के प्रसव कक्ष और इससे जुड़े वार्डों का निरीक्षण करके यहां मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मातृ-शिशु वार्ड में कई प्रसूति महिलाओं से बातचीत की तथा प्रसव कक्ष में तैनात नर्सों से भी जानकारी ली साथ ही अस्पताल की ओपीडी में भी जाकर इलाज के तरीकों को स्वयं परखा
बाद में डॉ० संध्या सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं एएनएम के साथ औपचारिक बैठक भी की। बैठक में अस्पताल में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया और कहा कि लक्ष्य कार्यक्रम को सभी के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है। इसलिए आप सभी स्वस्थ्यकर्मी लक्ष्य कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उसके सभी मानकों को पूरा करने का हरसंभव प्रयास जारी रखे
निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों में केयर इंडिया से संध्या, लक्ष्य संयोजक अनिल कुमार, डिस्ट्रिक आरआई कोडिनेटर राज कुमार मुख्य रूप से शामिल थे । मौके पर रेफरल अस्पताल अमौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० बरकतुल्लाह, डॉ० मनीश पटेल, अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुधांशु शेखर झा, बीसीएम मुकेश कुमार सहित अस्पताल के सभी एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।