पूर्णियाँ में बाबा बुलडोजर का एक्शन अपराधी के घर की हुई कुर्की



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

रुपौली कुरसेला दियारा का आतंक कुख्यात चंदन यादव के घर की आज पूर्णियाँ पुलिस ने कुर्की जब्ती की। किसान हत्याकांड के बाद आरक्षी अधीक्षक पूर्णियाँ ने यह कदम उठाया है।


आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि टीकापट्टी थाना अंतर्गत ग्राम बैरिया के एक किसान की हत्या कांड के मुख्य सरगना कुख्यात अपराधी कर्मी चंदन यादव पिता- प्रयाग यादव साकिन- जंगल टोला थाना मोहनपुर ओ0पी0 के घर पर विधिवत कुर्की की गई। उक्त अपराध कर्मी पूर्व के कई कांड में फरार चल रहे हैं।


 गिरोह के अन्य सदस्य बेचन सिंह पिता कैलाश सिंह, सुशील यादव पिता भोला यादव, अनिल हरिजन पिता लीलो हरिजन सभी साकिन- जंगल टोला थाना- रुपौली (मोहनपुर ओ0पी0) ज़िला-पूर्णिया के घर पर इस्तिहर चिपकाया गया है। शीघ्र ही चंदन यादव गिरोह के अन्य सहकर्मी की गिरफ्तारी /कुर्की की जाएगी।कुर्की जब्ती के दौरान घर से सभी सामानों को निकाल कर ट्रैक्टर पर लोड पर थाना लाया गया है। वहीं कच्चे घरों को जेसीवी के माध्यम से तोड़कर नेस्तबूत कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post