पटना/सिटिहलचल न्यूज़
ट्राई साइकिल पर चिप्स इत्यादि की दुकान लगाकर पत्नी और दो बच्चों का भरण-पोषण करने वाले पटना सिटी के 35 वर्षीय दिव्यांग दिनकर कुमार के लिए राधादेवी मोहनका चैरिटेबल ट्रस्ट ने नेक पहल की है। ट्रस्ट की ओर से श्री बालाजी नेत्रालय में लगे कैंप में पहुंचे दिनकर की आंख जांच के बाद मोतियाबिंद का पता चला। वह पैसों की कमी के कारण ऑपरेशन नही करा पा रहे थे। तीन दिनों पहले ही दिनकर की ट्राई साइकिल भी चोरी हो गई थी जिससे उसे अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा था। आंख जांच के बाद दिनकर को ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में किसी से जानकारी मिली। उसने ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन से संपर्क कर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने अध्यक्ष डॉ. शशि मोहनका को दिनकर की परेशानियों के बारे में बताया। डॉ मोहनका ने दिनकर का मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन करने के साथ ही ट्रस्ट की ओर से एक ट्राई साइकिल भी दी। इस पहल से दिनकर को आंखों की रोशनी के साथ साथ उसका पुराना रोजगार भी वापस मिल गया है। दिनकर फिर अपनी
मेहनत से ट्राइसाइकिल पर चिप्स इत्यादि की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने लगा है।