बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र के चोपड़ा पंचायत के रेहुवा गांव में कलश यात्रा के साथ ही यज्ञ की शुरुआत हो गई। बताते चलें कि तीन दिवसीय श्री श्री 108 सार्वजनिक यज्ञ संकीर्तन को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जहां गाजे-बाजे के साथ रंग बिरंगे परिधानों में सजी हजारों महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल से पैदल यात्रा कर इस कड़ी धूप में 8 किलोमीटर दूरी तय करते हुए विभिन्न टोला, मोहल्ला, को भक्ति मय बनाया और मोबैया गांव से सटे गंगा स्वरुप परमान नदी तट पंडित के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाने के बाद कलश में जलभर कर सभी वही रास्ते होकर यज्ञ स्थल पर पहुंची।
इस दौरान जय श्री राम का जयकारे के गुंज से आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा। वहीं इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष, बच्चे व महिलाएं भी शामिल थे और सभी के यज्ञ स्थल पहुंचे यज्ञ कमिटी के सभी सदस्य ने बताया कि 12 मई से15 मई तक शुरू हो रहे यज्ञ मे की एक राधे कृष्ण का प्रतिमा सहित प्रतिमा सहित 500 अगल-अलग देवी-देवताओं की प्रतिमा तैयार करायी गयी है। तीन दिनों तक लगातार अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन जारी रहेगा वही बिहार और बंगाल से कलाकार को बुलाया जाता है ,और रासलीला का आयोजन भी किया जाता है
और पूर्णाहुति के साथ साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। वही इस कलश यात्रा मे हजारों की संख्या में दुर दराज से आए श्रद्धालु सहित स्थानीय ग्रामीण एव कमेटी के लोग मौजूद रहे और सभी ने बढ़ चढ़ कर इस कलश यात्रा मे हिस्सा लिया और अपनी अपनी भागीदार सुनिश्चित कि जहां बायसी प्रशासन ने अपनी सहयोग से कलशयात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया। वही इस यज्ञ के कमेटी के सदस्य भुटाई लाल शर्मा, विशु ठाकुर, शंकर शर्मा, नित्यानंद शर्मा, सहदेव शर्मा, भगवान शर्मा, सभी ग्रामीण वासियों ने मिलकर इस या को शुभारंभ किया।