बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते 3 चोर रंगे हाथ गिरफ्तार

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

सदर थाना पुलिस ने बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते 3 चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रात्रि में थानाध्यक्ष सदर मनोज कुमार,पु अ नि बृजेश कुमार एवं टाइगर मोबाइल के जवानों के द्वारा विधि व्यवस्था संधारण हेतु विशेष गश्ती पर निकले थे कि सनौली चौक से गोंडा चौक जाने वाली सड़क पर बागेश्वरी स्थान वार्ड नंबर 45 में एक आटा मिल के पास जैसे ही गस्ती गाड़ी पहुंची तो वहां स्थित ट्रांसफार्मर के पास एक हाफ डाला बोलेरो गाड़ी खड़ी थी एवं कुछ व्यक्तियों के द्वारा ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी की जा रही थी। पुलिस गाड़ी को देखकर तीन(03) व्यक्ति वहां से भागने का प्रयास करने लगे, से उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाए तीनों व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि सदर थाना एवं आसपास के थान क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार किया गया।


गिरफ्तार सभी चोर अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के तुरकैली गाँव के मो.रिहान, मो.अख्तर रजा, मो.मुजफ्फर है। पुलिस ने इनके पास से हाफ डाला बोलेरो गाड़ी भी जब्त किया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post