अनमोल एप्प पर सभी आंकड़े भरने को लेकर एएनएम की रिव्यू मीटिंग

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में रेफरल अस्पताल में कार्यरत एएनएम फेसिलेटर को अनमोल एप्प पर सभी आंकड़े भरने को लेकर एक रिव्यू मीटिंग की गई। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बरकतुल्लाह ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं व बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और समय पर सम्बंधित जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के लिए अपग्रेटेड अनमोल एप्प की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही है। इससे गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के बेहतर क्रियान्वयन को अधिकारियों तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा


इसके साथ ही पोर्टल पर समयानुसार एंट्री से गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव के दौरान और इसके बाद उचित देखभाल पर विशेष ध्यान रखा जा सकेगा और गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा। जिसमें प्रसव पूर्व जांच, परिवार कल्याण, प्रसव, टीकाकरण इत्यादि शामिल है। उक्त सभी कार्यों के संपादन उपरांत संबंधित आंकड़े पहले आरसीएच रजिस्टर में भरे जाते हैं। जिसे संधारित करना एवं आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करना काफी कठिन होता है। इस कार्य को सुगम बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा आरसीएच रजिस्टर से संबंधित सभी आंकड़े अनमोल ऐप के माध्यम से संधारित किए जाएंगे। ताकि समय पर सभी प्रकार के प्रतिवेदन ऑनलाइन प्रेषित किये जा सकें समय-समय पर इन सभी गर्भवती महिलाओं का इलाज हो और सुरक्षित प्रसव के लिए निकटतम पीएससी रेफरल अस्पताल में आशा कर्मी को लेकर आना सुनिश्चित हो, ताकि जच्चा बच्चा सुरक्षित हो

साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बरतने वाली को विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, हालांकि एएनएम के द्वारा इन सभी आंकड़ों को भरा जा रहा है कुछ एएनएम के द्वारा आंकड़े ऑनलाइन भरने में कमी पाई गई विश्व सुधार करने का निर्देश भी दिया गया, इस मौके पर अंचलाधिकारी सहदुल हक, बीएचएम सुधांशु शेखर झा, सुधांशु शेखर प्रशिणकर्ता राज कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post