बाराती स्कॉर्पियो पलटी ड्राइवर की हुई मौत

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र के रंगामाटी मिलहाट के पास बराती गाड़ी सादे रंग की स्कॉर्पियो पलट जाने से ड्राइवर की मौत हो गई। जिससे बारातियों में काफी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना अमौर थाना को दी गई। थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजकीय अस्पताल पूर्णियाँ भेजा गया


ज्ञात हो कि मृतक की पहचान मंटू शर्मा उम्र 24 वर्ष पिता मंगना शर्मा ग्राम बजरडीह वार्ड नंबर 15 थाना बायसी का रहने वाला बताया गया है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना 12:30 बजे रात में हुई है स्कॉर्पियो रंगामाटी गांव के समीप नियंत्रण खो देने के कारण दीवार में ठोकर मारते ही ड्राइवर उतरकर भागने लगा


जिसमें दीवार गिर जाने से दब गया और घटनास्थल पर ही मिंटू शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। मालूम हो कि स्कॉर्पियो में कुछ बराती लोग सवार थे। जिसे हल्की फुल्की चोट आई है वे लोग सुरक्षित हैं इस घटना से मृतक परिजनों मे मातम का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post