साइबर ठगी से बचाव हेतु स्टेट बैंक ने लोगों को किया जागरूक

बायसी/ मनोज कुमार 

पूर्णियाँ: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व्यावसायिक कार्यालय पूर्णिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विकास कुमार के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन पर पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड के सौरा गाँव मे डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पशचात बाजार और चौक चौराहे पर भी ऑडियो संदेश के माध्यम से आम जनता और ग्राहकों को जागरुक करने हेतु लाउडस्पीकर ध्वनि प्रसारण सजग रहे, सावधान रहें साथ ही जागरूक बने का नारा से शुरूआत हुई इसके अलावे जागरूकता हेतु पर्ची, हेण्डबिल भी वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहाकार, जिला अग्रणी कार्यालय, पूर्णिया के देखरेख में किया गया


श्री नीरज कुमार, शाखा प्रबंधक (प्रभार) डगरूआ, मोहम्मद एजाज प्रधान शिक्षक और श्री भूषण ने भी डिजिटल साक्षरता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करे और किसी भी प्रकार के लोभ के झांसे मे नही आये। वहीं डिजिटल जागरुकता पर कैम्प के माध्यम से इसके मूलमंत्र भी दिया गया कि अधिकृत बैंक अथवा ग्राहक सेवा केंद्र पर ही बैंकिंग लेनदेन का करें साथ ही प्रिंटेड रसीद जरूर ले और लेनदेन की सत्यता का सत्यापन केंद्र पर ही कर ले ताकि आम जनता की मेहनत से कमाया हुआ

पैसा साइबर ठगों के हाथ ना आ सके साथ ही अपील किया गया कि सभी ग्राहक मोबाइल नंबर और आधार नंबर खाता मे अवश्य जुड़वा ले, जिससे अपने खाते का लेन-देन की सभी जानकारी आसानी से मिल पाये और कोई ठगी की सूचना मिलने पर नजदीकी बैंक से सम्पर्क किया जा सके और लगातार हो रहे साइबर ठगी पर लगाम लगाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments