पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
शराबबंदी के बाद तस्कर शराब का परिवहन के लिए कई उपाय कर रहे है। पूर्णियाँ में कई महीनों से शराब की तस्करी सुधा दूध की गाड़ी में हो रही थी, जिसका आज भंडाफोड़ हुआ
बताया जाता है कि कसबा थाना की गस्ती गाड़ी के द्वारा कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर की गई छापामारी के दौरान एक उजले और नीले रंग का एक 407 पिकअप सुधा फ्रेश एंड प्योर हेल्थी लिखा हुआ संदेहास्पद स्थिति में मिल
जांच के क्रम में पिकअप 407 के इंजन एवं डाला के बीच बने बॉक्स से बडवाइजर मैग्नम बियर एवं हेयवार्ड्स 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बियर कुल 1182 लीटर विदेशी शराब, 48 खाली प्लास्टिक मिल्क ट्रे कैरेट एवं टाटा 407 वाहन को जब्त किया गया।
0 Comments