पीआरएस ने मनरेगा योजना के तहत मेढ निर्माण कार्य का तपती धूप में लिया जायजा , किसानों को किया जागरूक



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विषहरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में मनरेगा योजना से निर्माण हो रहे मखाना खेत के मेढ़ निर्माण का मनरेगा के पीटीए एवं रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार झा के द्वारा मेढ के सभी बांधों का परिक्रमा कर तपती धूप में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीआरएस ब्रजेश कुमार झा व पीटीए रणधीर मालाकार ने किसानों से मखाना खेत का मेढ़ का निर्माण किस तरीके से किया गया।


कार्य पूरा होने पर भुगतान हुआ या नहीं आदि पर भी जानकारी लिए तथा मखाना खेत में निर्माण में कार्य किए मजदूरों के मजदूरी भुगतान को लेकर उनसे पूछताछ किये। साथ ही उपस्थित कई किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि इस तरह के मेढ के निमार्ण होने से पानी का रिशाव दुसरे खेते में नहीं जाते हैं जिससे किसानों को महंगी बिजली के द्वारा बिजलीजनित मोटर से निजात मिलने  के साथ पंपसेट के द्वारा महंगी डीजल से भी निजात मिल सकता है व पानी के फसल मखाना के खेतों में पानी का ठहराव अधिक दिनों तक बना रहता है।साथ ही  पीआरएस ने किसानों को जागरूक करते हुए जानकारी दी की मेढ़ के निमार्ण हेतु अन्य किसानों को भी जागरूक करें मनरेगा से बने मेढ से किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने में मददगार होता है।वही इस निरीक्षण के दौरान 

पीटीए रणधीर मालाकार , पीआरएस  ब्रजेश कुमार, वार्ड सदस्य विजय कुमार, सुनील कुमार साह, किसान दिलीप कुमार रजक, मोहम्मद मजहर आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post