जनता दरबार में मुखिया भारती ने की लाभुकों के बीच नया राशन कार्ड का वितरण



कटिहार/शंभु कुमार 



 फलका प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार कि अध्यक्षता मुखिया श्रीमती भारती कुमारी ने की। जनता दरबार में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुईं। जनता दरबार में  करीब तीन दर्जन तैयार राशन कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच निःशुल्क किया गया। साथ ही महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों के सुचारु ढंग से संचालन हेतु श्रमिकों के मेट को पैनलीकृत करने हेतु आवेदन संग्रहित किए गए। जिसमें जीविका समूह की महिलाओं के अलावा ट्राँसजेंडर तथा दिव्यांग व्यक्तियों से आवेदन माँगा गया। जिस परिवार की मुखिया महिला हैं


ऐसी महिलाओं को मेट का पैनल तैयार  करने हेतु आवेदन देने के लिए प्रेरित किया गया।मौक़े पर आवेदन भी लिये गये गए। मुखिया श्रीमती कुमारी ने बताया कि उनके अथक प्रयास से अभी तक साढ़े तीन सौ से अधिक नया राशन कार्ड वितरण किया जा चुका है। जरूरतमंदों से आवेदन दिलाकर उन्हें भी आगे राशन कार्ड दिया जाएगा।जनता दरबार में मुखिया प्रतिनिधि विमल मालाकार,प्रमोद झा,राजकुमार चौधरी, वार्ड सदस्य सुरेश विन्द,वेदानन्द मिस्त्री,सोनेलाल मरंडी,बुधो ऋषि,मंजित यादव,पंचायत सचिव जगदीश कुमार राम,पंचायत रोजगार सेवक राकेश कुमार सिंह,कार्यपालक सहायक राकेश रंजन,इसके अलावा लालू यादव,राकेश यादव,रामविलास रविदास।  श्रीमती ऋतु कुमारी,मुनेश्वर चौधरी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post