भाजपा के हुए रामचन्द्र अब होगा बिहार में खेला



पटना/सिटिहलचल न्यूज़

 जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्हें दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये गौरव और गर्व का पल है। आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बोलते हैं कि देश में कोई काम नहीं हो रहा है। वो देखें आज देश कहां चला गया है और बिहार कहां खड़ा है। पहले नीतीश कुमार को क्राइम से नरफत थी। कई महीनों से आरसीपी सिंह के बारे में बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं। करीब 9 महीने बाद आरसीपी सिंह किसी पार्टी के सदस्य बने हैं। इससे पहले वह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और केंद्र में इस्पात मंत्री रह रहे हैं।


नीतीश कुमार को सब पीएम कहते हैं। मैंने भी उन्हें कहा कि आप पीएम थे, पीएम हैं और पीएम रहेंगे। पीएम मतलब पल्टीमार। उन्होंने कितनी बार विश्वासघात किया है। आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के साथ लगभग 24 साल तक रहे थे। जब वह केंद्रीय मंत्री बने और उन्हें तीसरी बार राज्यसभा सदस्य बनाना था तो नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने उन्हें राज्यसभा के लिए नहीं भेजा। इसके बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा। उसके तुरंत बाद ही आरसीपी सिंह ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। तब से वह किसी पार्टी या दल में शामिल नहीं हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post