सरकारी यात्री शेड बना अतिक्रमणकारियों का भूसे रखने का अड्डा



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 विषहरिया पंचायत के चेथरिया पीर चौक पर बना  यात्री शेड पर अतिक्रमणकारियों ने 

 पशु चारा के रूप में भूसे ठुस ठुस कर रख कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। बताया जाता है कि इस यात्री शेड में पुर्व के कई वर्षों से इस तरह का कब्जा किया हुआ है।वही ग्रामीणों ने बताया कि इस यात्री शेड में पुर्व में आवागमन कर रहे यात्रियों का वैठने का मात्र एक साधन था इसके अलावे पोलियो कार्यक्रम को लेकर कभी डिपो भी रहता था एवं टीकाकरण कार्यक्रम भी इसी यात्री शेड में सुविधाजनक स्थान होने के कारण होती थी ।


वही इस तरह के अवैध रूप से भूसा भर कर रख दें कर अतिक्रमण कर देने से स्वास्थ्य सेवा के कार्य हेतु कर्मियों को यत्र तत्र भटकना पड़ता है साथ ही यात्रा कर रहे यात्रि जब किसी वाहन से उतरता है तो उसे रात के अंधेरे के साथ खास कर धूप बरसात, तुफान के समय ठहराव के लिए एक समस्या बनी पड़ी है।जरूरत है संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को की स्वास्थ्य सेवा व मुसीबत के समय यात्री के ठहराव के लिए इस यात्री शेड को अतिक्रमणकारियों के द्वारा भरे भूसे को खाली कराने की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post