नगर पंचायत के सामान्य समिति की बैठक

 



कुरसेला/सिटी हलचल न्युज 

पूर्णियाँ: कुरसेला प्रखंड कार्यालय के प्रशाल भवन में शुक्रवार को नगर पंचायत के सामान्य समिति की बैठक मुख्य पार्षद लवली कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें नगर पंचायत के वर्तमान समस्याओं पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किया गया।


जिसमें वार्डों में जल जमाव एवं नल जल की समस्या, साफ सफाई, डस्टबीन, नगर पंचायत के सौंदर्यीकरण एवं अन्य योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव लिया गया। बैठक में सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जल्द से जल्द प्राक्कलन तैयार कर चलाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान नगर पंचायत के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में मुख्य पार्षद लवली कुमारी,

कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार, उपमुख्य पार्षद पूनम देवी, वार्ड पार्षद राजकुमार साह, गायत्री देवी, पवन कुमार यादव, भावना कुमारी, पूजा कुमारी, वसुंधरा कुमारी, अश्विनी कुमार, पंकज कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post