रुपौली। विकास कुमार झा
जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव में पैतृक भूमि विवाद को लेकर चाचा भतीजा के बीच जमकर लाठियां भांजी गई है, मारपीट में भतीजा ने चाचा को लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दिया है। मामले को लेकर बताया गया सवा 3 बीघा पैतृक जमीन विवाद को लेकर मोहनपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव में चाचा भतीजा के बीच मारपीट हुई जिसमें भतीजा श्रवण कुमार एवं जयंत के द्वारा गंभीर रूप से सेवा निवृत्त शिक्षक परमानंद सिंह के साथ मारपीट की गई, मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए सेवानिवृत्त शिक्षक परमानंद सिंह को जब परिजनों के द्वारा रेफरल अस्पताल रुपौली लाया गया
तो उपस्थित डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दी गई। मृतक के पत्नी मनोरमा देवी ने बताई सवा 3 बीघा जमीन को लेकर परिवार में हिस्सा के लिए तीन-चार साल से विवाद चल रहा था, आज जब सुबह घर से निकल कर मेरे पति उक्त जगहों पर जा रहे थे तो उसी समय मेरे भैंसुर हरिशंकर सिन्हा के पुत्र जयंत एवं श्रवण कुमार के द्वारा मारपीट किए जाने लगा। मारपीट में मेरे पति के सिर पर वार कर दिया गया लाठी से जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। जिसके बाद अस्पताल लाए जहां पर डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दी गई।
वही आपको बताते चलें मृतक परमानंद सिंह डेढ़ साल पहले शिक्षक पद से सेवा निवृत्त हुए हैं। वही विगत छः महीने से भारे के घरों में रह रहे थे मृतक परमानंद सिंह लक्ष्मीनिया गांव में ही। मृतक का एक पुत्र है जो शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वही घटना को लेकर मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जिवेश ठाकुर ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू पूर्णिया भेजा गया है। दोषी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।