कटिहार/सिटिहलचल न्यूज़
सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत पहुंचे। इस दौरान सांसद ने जनता से मुलाकात की और सबके साथ भोजन किया। महानंदा नदी के बाढ़ पीड़ितों ने सांसद के सामने अपनी बदहाली और कटाव के दर्द को बयां किया इसके साथ ही लोगों ने महानंदा बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष तौर पर सहायता करने की मांग की।
जनता को संबोधित करते हुए सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने सांसद ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों क्षेत्रों में कई ब्रिज और पुलियों का निर्माण करवाया गया है और बाढ़ पीड़ितों पर सरकार विशेष तौर पर ध्यान दे रही है चाहे मनिहारी के बाघमारा में कटाव निरोधी कार्य हो या सालमारी डिवीजन के बाकी जगहों पर कटाव निरोधी कार्य हो।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम कर रही है। विशेष तौर पर मदरसों के डेवलपमेंट पर काफी काम किया है। मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए कंप्यूटर और मदरसा शिक्षकों के वेतन को भी नीतीश कुमार की सरकार ने बढ़ाया है। कटिहार के इस्लामिया हाई स्कूल में अल्पसंख्यकों के लिए छात्रावास की व्यवस्था की गई है जिसमें प्रत्येक छात्र को ₹1000 मासिक राशि भी दिया जाता है। कटिहार जिले का चौमुखी विकास करना हमारी प्राथमिकता है साहिबगंज से मनिहारी गंगा नदी पर पुल और पश्चिम बंगाल तक फोरलेन हाईवे तथा जगह जगह पर रेलवे और ब्रिज बनाने का काम चल रहा है। आने वाले समय में कटिहार को एक विकसित जिला के रूप में जाना जाएगा।
इस दौरान कई जेडीयू नेताओं और बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम के अलावा शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि मो० इकबाल, मुखिया पति मो० अरब, साकिर मुखिया, अमन अलीग, अमल गोस्वामी, शिवनाथ सर, माहे आलम आदि उपस्थित रहे।