अमौर/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड से गुजरने वाली एनएच-57, कसबा-गेरूआ पथ में विगत 09 से लम्बित डकैता धार पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है । जिससे क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं । गौरतलब है कि विगत 09 साल से लम्बित इस पुल निर्माण कार्य का दुबारा संविदा (रिटेन्डर) होने के बाद संवेदक मेसर्स सिस्टमेटिक एण्ड एडभांस कन्सट्रक्सन प्रा० लि० द्वारा इस अधूरे पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया। पुल की लम्बाई 159.280 मीटर है और स्पेन 06×25 मीटर है । पुल का एकरारनामा राशि 4,75,12,200/- है । इसके अलावे 05 वर्ष तक अनुरक्षण की राशि 08.888 लाख निर्धारित है । पुल निर्माण की प्रारंभ तिथि 22 सितम्बर 2020 थी और निर्माण कार्य पूर्ण की अन्तिम तिथि 21 सितम्बर 2021 थी । किन्तु पुल निर्माण स्थल में बाढ़ व अत्याधिक जलजमाव होने कारण समय पर पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ करना संभव नहीं हो सका और जलजमाव कम होने बाद विलम्ब से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है
। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल बायसी पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता के दिशा निर्देश पर तथा कनिय अभियंता एवं एसडीओ की देखरेख में दुबारा आरंभ डकैता धार पुल का निर्माण कार्य की स्थिति पुल का सभी पाइलिंग, ग्रेड बीम ढलाई, प्लेट ढलाई एवं रेलिंग ढलाई का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अब फ्लाईंग का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा रहा । इस प्रकार इस डकैता धार पुल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है । मौक पर मेसर्स सिस्टमेटिक एण्ड एडभांस कन्सट्रक्सन प्रा० लि० के प्रो० पंकज शर्मा ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य डीपीआर के आधार पर गुणवत्ता मानक के अनुरूप किया गया है और चन्द दिनों में पुल पर यातायात बहाल हो जायेगा । पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होते देख क्षेत्र के जनसमुदायों में खुशी की लहर दौड़ गई है और लोगों को उम्मीद जगी है कि अब उन्हें यातायात की गंभीर संकटों निजात मिलेगी।