विशालकाय वृक्ष गिरने से आवागमन अवरुद्ध मुख्य पार्षद ने फोरैस्ट विभाग को दी सुचना

 



कोढ़ा/शंभु कुमार 



मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोढ़ा नगर पंचायत के गेराबारी बाजार समिप 84 डी नहर पर विगत दिनों आयी आंधी तूफान के दिनों से ही विशालकाय पेड़ गिरा पड़ा है। इस नहर के आसपास ग्रामीणों के बहुते संख्या में घर बने हुए हैं। जिससे की आवागमन का यह रास्ता उनके लिए सुगम मार्ग है जो की इसी रास्ते चल कर मुख्य बजार चौक गेराबारी खाद्य सामग्री,बिमार पड़ने पर आवश्यक दवाई आम दिनचर्या की समाग्री खरीददारी करने आते जाते रहते हैं


उनके अलावे स्कूली बच्चे,का भी आवाजाही ससमय होती रहती हैं।वही इस तरह का विशालकाय पेड़ रास्ते पर गिरने से कई दिनों से आवागमन अवरुद्ध हो गया है जिससे की यहां के आसपास के ग्रामीणों को काभी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है इन समस्याओं की सूचना फोरैस्ट विभाग को दे दी गई है गिरे पेड़ को जल्द ही हटवा कर इस रास्ते को सुचारू रूप से जल्द ही आवागमन बहाल कर दी जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post