शादी समारोह में जा रही टेम्पू पलटी, महिला की मौत,आधा दर्जन घायल




बनमनखी/डिम्पल सिंह

पूर्णियाँ: सरसी के हरभंगा गांव से प्रसादपुर गांव एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक टेम्पू पलटने से एक महिला की मौत हो गई। तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि सरसी थानाक्षेत्र अन्तर्गत मझुआ प्रेमराज पंचायत के हरभंगा महादलित बस्ती वार्ड नंबर-09निवासी 30 वर्षीय मृतिका जीतनी देवी पति पिंकू ऋषिदेव अपने घर से टेम्पू पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के


यहां केनगर प्रखंड के प्रसादपुर गांव जा रहे थे।इसी बीच कटहा गांव के पास पहुंच तो टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।तथा टेम्पू में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।टेम्पू पलटते देख स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गयी।

स्थानीय ग्रामीणों ने चम्पानगर ओपी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया है।तथा केहाट थाना पुलिस ने फर्द बयान लिया है तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post