चौसा/नौशाद आलम
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया पंचायत के वार्ड 06 दियारा गांव में खाना बनाने के दौरान चिंगारी से आग लगने से पांच परिवार के पांच घर जलकर खाक हो गए ग्रामीणों एवं दमकल विभाग की टीम की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया
जा सकता अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रसलपुर धुरिया पंचायत में आग लगने से पीड़ित अलखा कुमारी पति राजेंद्र मण्डल,मसोमात बीबी सदरुन पति मो रफीक,मो साहेब पिता लालमोहमद, मो जफ्फर पिता मो रफीक,मो आफताब पिता मो रफीक का घर अनाज कपड़ा बर्तन फर्नीचर कागजात
दैनिक समान जलकर खाक हो गया है ग्रामीणों एवं दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाई सभी पीड़ित परिवार को ग्यारह हजार रुपये का चेक एक एक सीट पालीथिन मुहैया कराया गया है