माफ़िया एवं अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को रेबड़ी की तरह बांटा गया शस्त्र लाइसेंस: प्रो.आलोक

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर ज़िले में माफ़िया एवं अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को रेबड़ी की तरह शस्त्रों के लाइसेंस निर्गत करने की जाँच की माँग पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त से किया है। प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि ज़िले में इन लाइसेंसी हथियारों का उपयोग भू -माफ़िया भूमि क़ब्ज़ा करने , ग़रीब आदिवासी , अनुसूचित जाति एवं कमज़ोर वर्गों के लोगों को आतंकित करने  तथा रसूख़ क़ायम करने के लिए किया जा रहा है 


 ज़िले में पूर्व के सम्पन्न एवं गाँव के किसानों के मृत्यु के बाद उनके शस्त्र शस्त्रागार में जमा हैं उनके वारिसों को शस्त्र का लाइसेंस आवेदन करने के बाद भी निर्गत नहीं हो रहा है । उनके द्वारा शस्त्रागार में जमा किए गए शस्त्रों के रख रखाव के लिए प्रति वर्ष शुल्क जमा हो रहा है जो शस्त्रों के क़ीमत से भी अधिक हो गया है । इस तरह के दर्जनों व्यक्ति जिला के उच्चाधिकारियों के यहाँ लाइसेंस के लिए वर्षों से चक्कर काट रहे है। जबकि एक-एक व्यक्ति को ज़िले में एक से अधिक छोटे एवं बड़े शस्त्र का लाइसेंस ऊँची पैरवी के बल पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्गत किया गया है

इस तरह के लोगों के पास लाइसेंसी हथियारों के आर में अवैध हथियार भी अतिरिक्त गार्ड के नाम पर रखा जाता हैं। ज़िले भर में निजी सुरक्षाकर्मी के रूप में सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद सुरक्षा कर्मी लगे हैं। इस तरह के लोगों के रिकॉर्ड एवं हथियारों के लाइसेंस की जाँच जिला प्रशासन के द्वारा नहीं की जाती है । प्रोफ़ेसर आलोक ने पूर्णिया के आयुक्त से विशेष जाँच टीम गठित कर इस तरह के लोगों के आय के स्रोतों एवं हथियारों के लाइसेंस की जाँच की माँग कीया है।

Post a Comment

0 Comments