भवानीपुर/बमबम यादव
भवानीपुर- राज्य कर्मी का दर्जा एवं पुरानी पेंशन लागू होने तक जारी रहेगा आंदोलन ।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को बीआरसी भवानीपुर के सामने बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन संघ के प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार भारती के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम ने कहा कि बिहार सरकार की तानाशाही रवैया चरम सीमा पर है सरकार ने बलपूर्वक 31 मई 2023 की प्रस्तावित पटना में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पर रोक लगा दिया है। संघ को मुख्यमंत्री घेराव की अनुमति नहीं दी गई। संघ सरकार के इस तानाशाही रवैया की तीव्र भर्त्सना करता है। नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 आने के बाद नियोजित शिक्षकों को समायोजन कर राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर संघ 11 अप्रैल 2023 से चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है
चरणबद्ध आंदोलन के तहत 31 मई को पटना में सीधे मुख्यमंत्री बिहार का घेराव करने का निर्णय लिया था परंतु सरकार ने 31 मई 2023 को पटना में संघ को आंदोलन करने की अनुमति नहीं दिया तथा शिक्षकों को पटना आने पर बलपूर्वक रोक लगा दिया गया। जो लोकतंत्र की हत्या है ।साथ ही अंग्रेजी शासन को याद दिलाता है। श्री करीम ने कहा कि नयी अध्यापक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर कार्य सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी में समायोजन तथा पुरानी पेंशन लागू होने तक संघ का आंदोलन जारी रहेगा। जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैया के कारण जिले के तमाम शिक्षक काफी आक्रोशित है। हम लोग पूरी तैयारी में थे कि 31 मई को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे ।परंतु इस तरह से रोकना सरकार के तानाशाही रवैया को दर्शाता है
प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार, भारती ,सचिव मुकेश कुमार महाराणा, सचिव अजय पंडित ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रखंड के सभी शिक्षक संघ के प्रति चट्टानी एकता के साथ अपनी मांगों के समर्थन में खड़े हैं। हम लोग लगातार आंदोलनरत हैं ।जब- जब संघ काआह्वान होगा पूरी मुस्तैदी के साथ प्रखंड के सभी शिक्षक आंदोलन में साथ रहेंगे। आज के पुतला दहन कार्यक्रम में प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रकाश किरण, मीडिया प्रभारी ने नरुत्तम कुमार, उपाध्यक्ष शंभू शर्मा, अभिमन्यु पासवान ,राजप्रकाश राजा, कैलाश मुखिया, खुर्शीद आलम,संजय कुमार मंडल, जुल्फिकार अली भुट्टो, रतीश रमन ,मुकेश कुमार मंडल, अशोक कुमार उड़ाव, कुमारी उषा, मोअख्तर , दीनदयाल मुखिया सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
0 Comments