पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरिता राय के की अध्यक्षता में भट्ठा बाजार चित्रबानी सिनेमा हॉल उत्सव भवन में भाजपा महिला मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के उच्चारण एवं दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ कार्यसमिति की बैठक प्रारंभ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सरिता राय ने अपने वक्तव्य में कहीं कि आज भाजपा अपने नीति एवं सिद्धांतों पर चलकर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है
हम सब गौरवशाली है कि हमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सुशासन विकास एवं आत्मनिर्भर सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार की "9 साल बेमिसाल" पर चर्चा करते हुए सरिता राय ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे चलाई जाने वाली योजना पर चर्चा करते हुए कही कि आज प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना समेत बहुत सारे कार्य महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे हैं 30 मई से 30 जून तक निर्धारित कार्यक्रमों के तहत भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु और लाभुकों को योजना का लाभ दिलाना ही हम कार्यकर्ताओं का मुख्य कर्तव्य बतायी। मंचासीन भाजपा वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार दीपक ने सरकार के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए बताया कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की केंद्र सरकार देश को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है
मंचासीन विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक सदर श्री विजय खेमका जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्र सरकार का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है जिसका लाभ बड़े पैमाने पर महिलाओं को मिल रहा है सरकार का उद्देश्य महिलाओं को भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना है और उन्हें पुरुषों के समकक्ष खड़ा करना है। मनसा सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी ने संगठन में महिलाओं के योगदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा किए। कार्यक्रम में प्रदेश महिला मोर्चा से अनिता कुमारी जी उपस्थित थी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के द्वारा कार्यसमिति की बैठक में आमंत्रित अतिथियों वरिष्ठ लेखिका डॉ निशा प्रकाश,प्रोफेसर उषा शरण ,अधिवक्ता सुष्मिता राय को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया अन्य सम्मानित अतिथियों में वरिष्ठ भाजपा नेत्री तारा साह झुन्नी कुमारी रीणा मल्लिक पूर्व के अध्यक्ष अर्चना साह को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी और भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्य समिति के सदस्यों को माननीय विधायक श्री विजय खेमका जी के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में निम्नलिखित पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थी ममता देवी, संजू देवी दीपमाला नीतू सिंह सुनीति सिन्हा अनामिका राय अनिता चौधरी सुमन डागा ज्योत्सना कुमारी सोनिका पाहुजा लक्ष्मी झा प्रियंका पाल पूर्व पार्षद (रिमा दास लीला देवी मीना देवी रिंकू देवी) ज्योति शाह आशा अनुरागिनी पोद्दार पंचोली देवी माया रानी दास गीता देवी अंजू देवी पूजा शर्मा बबीता देवी सीता देवी ममता देवी भारतीय झा पार्वती देवी मीना देवी समेत अन्य सैकड़ों भाजपा परिवार की महिलाएं उपस्थित थी।
0 Comments