चौसा / नौशाद आलम
मधेपुरा : चौसा थानाक्षेत्र के पैना पंचायत अंतर्गत चंदा वार्ड 04 मैं बिहार सरकार की भूमि को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों के तरफ से छः लोग घायल हो गए हैं जिसका स्वास्थ्य केंद्र चौसा मैं इलाज जारी है वही दोनो पक्षों के तरफ से छः लोग पर मारपीट करने एवं सोने की बाली नगद छिनने का आरोप लगा कर आवेदन
संबंधित थाने को दिया गया है मालूम हो कि एक पक्ष से मोहम्मद समसीर आलम,पत्नी मजबुना खातून पुत्र नासिर आलम दूसरे पक्ष से मोहम्मद कासिम कलिमा खातून कासिम की पत्नी घायल हुए हैं।थानाध्यक्ष किशोर कुमार से इस संबंध में संपर्क नहीं हो पाया