छोटे से कस्बे बनमनखी से निकलकर टीवी सीरियल में शिल्पी मचा रही है धूम

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

बिहार के पूर्णियाँ के छोटे से प्रखंण्ड बनमनखी के मोहनिया चकला की बेटी शिल्पी झा गाँव का सफर कर आज टीवी सीरियल की दुनिया मे घूम मचा रही है। यह रिश्ता क्या कहलाता है, बेकाबू, धर्मपत्नी, भाग्यलक्ष्मी जैसे टीवी सीरियल में शिल्पी अपने अभिनय का लोहा मनवा रही है। शिल्पी के पिता राजीव कुमार झा मोहनिया चकला में किसानी करते है और माता मुन्नी देवी एक गृहणी है। फ़िल्म व टीवी सीरियल से इनके परिवार का दूर दूर तक कोई नाता नहीं है। फिर भी शिल्पी झा के रग रग में अभिनय बचपन से ही भरा था। गाँव मे ही बच्चों के साथ छोटे नाटक किया करती थी


शिल्पी की प्रारंभिक शिक्षा बेला चांद में ही हुई। मैट्रिक करने के बाद पूर्णियाँ गर्ल्स स्कूल से इंटर करने के बाद यूपीएसी की तैयारी के लिए पटना का रुख कर लिया। मगर शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था। एक दिन फेमस डायरेक्टर एकता कपूर की बालाजी फिल्म्स की टीम पटना में अपने सीरियल के लिए कुछ लड़कियों का ऑडिशन ले रही थी। जिसमें शिल्पी झा ने भी भाग लिया और वह सेलेक्ट हो गई। जिसके बाद शिल्पी का अगला पड़ाव मुम्बई हो गया। शिल्पी बताती है कि मुम्बई जैसे अंजान शहर में कोई अपना नहीं था, ऊपर से उसके बोलने की टोन में बिहार का लेंग्वेज आ रहा था जिस वजह से उसे काफी कुछ सुनना भी पड़ा

मगर इसे चुनौती के रूप में लेते हुए स्मिता थेरेटर से एक्टिंग की बारीकियां सीखी, साथ ही एक्टिंग के दौरान कैरेक्टर के हिसाब से भाषा का ज्ञान सीखा।शिल्पी झा बताती है कि अभी कलर्स चैनल पर उनकी सीरियल "बेकाबू" आ रही है, जिसमें एक अलग हटकर उनका किरदार है। इसके अलावे बिग बॉस प्रतिभागी शिवम गौड़ के साथ उनका एक म्यूज़िक एलबम आ रहा है जिसमें लोगो को एक्टिंग के अलावे डांस भी देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य बॉलीवुड है जिसके लिए वह प्रयास कर रही है ताकि पूर्णियाँ का नाम देश दुनिया स्तर तक ले जाऊं।

Post a Comment

Previous Post Next Post