कार मोटरसाइकिल की टक्कर मैं तीन घायल

मधेपुरा /नौशाद आलम 

मधेपुरा : उदाकिशुनगंज भटगामा एसएच 58 सहोरा टोला मोर के निकट साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल कार में सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार व्यास कुमार पिता उत्तम कुमार यादव सुमित अंशु पिता विधानचंद्र यादव चौसा वार्ड 08 निवासी एवं साइकिल सवार व्रद्ध छोटेलाल मिस्त्री पिता सिपाही मिस्त्री चौसा वार्ड 09 घायल हो गए


सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से चौसा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां ड्यूटी पर डाक्टर स्वांगि कुमारी ने तीनों का इलाज किया जिसमें दो की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर कार और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post