डगरूआ/वाजिद आलम
डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेघरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में रास्ता विवाद को लेकर डगरूआ थाना को ग्रामीण द्वारा घेराव किया। वहीं ग्रामीण द्वारा और रास्ते की मांग करने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने नारेबाजी की। डगरूआ पुलिस ग्रामीण को शांत करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण शांत नहीं हुए। जिसपर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में धरने में बैठे महिला एवं पुरुष के ऊपर लाठीचार्ज किए जिसके कारण कई लोगों को काफी चोट भी लगी है
वही पुलिस धरने में बैठे तीन लोग को हिरासत में ले लिए। जिसमें तेघरा पंचायत के पंचायत समिति 6 दो महिला। एसडीओ सह डीसीएलआर तेसलाल सिंह बीडीओ अजय कुमार प्रिंस एवं सीआई राधा मोहन झा मौके पर पहुंचकर डीसीएलआर तेसलाल सिंह ने रास्ता विवाद में दोनों वादी एवं प्रतिवादी सहित ग्रामीण को आपसी सहमति बनाने का पीआर बनवाकर हिरासत में लिए गए
तीनों व्यक्ति को छोड़ दिया। वहीं आपको बता दे कि डगरुआ में यह पहला मामला है जब न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगो को न्याय दिलाने के बदले लाठी चार्ज कर हिरासत में लेकर लोगो की आवाज कुचलने का कार्य किया गया हो।