अमौर/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, व्यावसायिक कार्यालय, पूर्णिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विकास कुमार के दिशानिर्देशों पर अमौर - बैसा प्रखंड के सभी क्षेत्रों के गाँवों, बाजार और चौक चौराहे पर ऑडियो संदेश के माध्यम से आम जनता और ग्राहकों को जागरुक किया जा रहा है कि सजग रहे, सावधान रहें साथ ही जागरूक भी बने. ग्राहक जागो, ग्राहक जागो, ग्राहक जागो का नारा दिया जा रहा है और लाउडस्पीकर ध्वनि प्रसारण के माध्यम से सभी लोग को जागरूक किया जा रहा है
साथ ही पर्ची हैंडबील भी वितरण किया जा रहा है जिससे कि आम जनता की मेहनत से कमाया हुआ पैसा बर्बाद ना हो. अधिकृत ग्राहक सेवा केंद्र पर ही बैंकिंग लेनदेन का सुझाव दिया गया साथ ही प्रिंटेड रसीद जरूर लेने की बात कही,और लेनदेन की सत्यता का सत्यापन केंद्र पर ही कर ले. मोबाइल नंबर और आधार नंबर खाता मे अवश्य जुड़वा ले. कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहाकार, जिला अग्रणी कार्यालय, पूर्णिया के देखरेख में किया गया
मुख्य प्रबंधक श्री संजीव कुमार, जिला अग्रणी बैंक, पूर्णिया के मार्गदर्शन में वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण पर भी प्रकाश डाला जा गया वित्तीय साक्षरता और डिजिटल जागरुकता पर कैम्प के माध्यम से इसके मूलमंत्र भी बताया जा रहा है. किसी अनजान ब्यक्ति पर भरोसा नहीं करे और किसी भी प्रकार के लोभ के झांसा मे नही आये.