बनमनखी/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ:सोमवार को बनमनखी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में मोहम्मद अहमद अली अंसारी ने योगदान दिया.इससे पूर्व मो अहमद अली अंसारी सहरसा जिला में पंचायती राज्य पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे.बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी के रुप में उनकी पहली पोस्टिंग है.पदभार लेते ही नये एसडीएम मो अंसारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुमंडल स्तर पर सभी विभागों के आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सरकार के सभी जनकल्याण कारी योजना एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के अंतिम पयदान में रह रहे गरीब महिला, बच्चे, बुजुर्ग व दिव्यांग तक पहूचे इसके लिए जीतोड़ कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा अनुमंडल क्षेत्र में शिक्षा और जनवितरण पर भी सुधार किया जाएगा.इसके अलावा जाती आधारित जनगणना,स्वास्थ्य एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में भूमि विवाद एक बड़ी समस्या है जिसे अंचल और थाना के समन्वय से मामले को शीघ्र निष्पादन किया जाएगा. अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी कार्य में कोताही बरतने वाले सरकारी कर्मी पर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी. साथ ही लाॅ एण्ड ओडर को सख्ती से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का महत्वपूर्ण योजना आरटीपीएस व लोक शिकायत में लोगों की समस्या का समाधान प्रशासनिक स्तर से किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने अनुमंडल स्तर के कार्यालय में बिचौलिया एवं दलालों का अड्डा को भी खत्म खरने की बात कही
अंत में उन्होंने कहा विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए भरपुर प्रयास करूंगा. आम-आवाम से मैं अपील करता हुँ कि जिस तरह से आपलोगों ने पूर्व एसडीएम नवनिल कुमार का सहयोग किया उसी तरह हमें भी भरपूर सहयोग दें. आपलोगों की भावना पर कभी ठेंस नहीं आने दुंगा.मौके पर मौजूद निवर्तमान एसडीएम नवनिल कुमार ने कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए नव पदस्थापित एसडीएम मो अहमद अली अंसारी को पद भार सौंप कर विदा लिया.मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार,बड़ा बाबू मो आसिफ,राजू झा,दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।