ईद एवं परशुराम जयंती की निगरानी ड्रोन कैमरे से, असामाजिक तत्वों को कुचलने के निर्देश

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

 श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी ईद एवं परशुराम जयंती को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं  शांति तथा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, को निर्देश किया 


गया कि अपने -अपने क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संबंधित यथा परशुराम जयंती को लेकर शोभा यात्रा के रूट चार्ट का स्वयं सत्यापन कर रिपोर्ट करेगे। शोभायात्रा में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। डीएम द्वारा निर्देश दिया कि धारा 107 के तहत प्राप्त प्रस्तावों पर अधिक से अधिक बॉन्ड डाउन करे ताकि उसका सकारात्मक परिणाम नजर आए

पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतू जिला साइबर सेल 24  घण्टे कार्य कर रहा है। अगर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले,भडकाऊं एवं आपत्तिजनक आदि मैसेज नजर आए तो उसे तुरंत जिला साइबर सेल को सूचित करें। उन्होंने असमाजिकतत्वो पर सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post