पटना /बालमुकुन्द यादव
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा,बिहार इकाई, तथा इसकी बिहार राज्य यादव महासभा , शताब्दी समारोह समिति, के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक ,होटल आस्था (ashtha inn )इन, एग्जीबिशन रोड लव कुश टावर गली/रोड़ मे पटना के भूतल वाले सभागार मे सम्पन्न हुई ।पटना हाईकोर्ट के नवनिर्वाचित सदस्य एवं पदाधिकारी को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित, सम्मान पाने वालों में सर्वश्री जयशंकर प्रसाद सिंह अधिवक्ता , महासचिव एडवोकेट एसोसिएशन कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, अधिवक्ता नंद कुमार ,अधिवक्ता जय प्रकाश सिंह यादव, अधिवक्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह, अधिवक्ता रणविजय सिंह यादव अधिवक्ता,जिसे विशेष रुपसे,अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, के राष्ट्रीय महासचिव बिहार प्रभारी एवं मुख्य अतिथि श्री मनोज सिंह यादव, को माला पहनाकर एवं साल दे कर के सम्मानित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मनोज सिंह यादव ने कहा बिहार की धरती यादव महासभा का उद्गम स्थल है ,जिस तरह से नदी का उद्गम स्थल हिमालय है ,अधिकतर नदियां हिमालय से निकलती है, उसी तरह यादव महासभा का उद्गम स्थल बिहार है । प्रथम अधिवेशन सन 1924 में हुई थी अभी पूरे देश में 100 वर्ष पूरे कर शताब्दी समारोह मना रही है, यह बिहार के लिए बहुत ही गौरव की बात है।बैठक की अध्यक्षता डॉ सच्चिदानंद सिंह यादव अध्यक्ष बिहार प्रदेश यादव महासभा एवं संचालन श्री के पी यादव एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर गोरे लाल यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया।यादव महासभा बिहार इकाई राज्य कार्यकारिणी राज्य महिला महासभा युवा यादव महासभा, शताब्दी समारोह समिति के पदाधिकारीगण एव सदस्यगण के साथ-साथ तमाम प्रबुद्ध यादव सदस्यों ने उक्त बैठक में उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए
विचार व्यक्त करने वालों में ,सर्वश्री डॉक्टर गोरे लाल यादवIAS rtd राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार यादव उपाध्यक्ष शताब्दी समारोह समिति बिहार जवाहर निराला महासचिव शताब्दी समारोह समिति डॉ कुमार उदय प्रताप एडवोकेट राहुल यादव, प्रत्यूष कुमार पप्पू, इंजीनियर रामबालक प्रसाद यादव एडवोकेट रजनीकांत डॉ सुजीत निराला श्री कमलेश शिक्षक ,पवन राज श्री संतोष यादव मुखिया जी धनजी यादव सुरेश कुमार यादव अधिवक्ता, विनोद कुमार यादव, धनंजय कुमार यादव अधिवक्ता, अरविंद कुमार अमर, डॉक्टर रूबी यादव महिला अध्यक्ष बिहार श्रीमती डिंपल कुमारी अधिवक्ता बबीता कुमारी आशा कुमारी यादव डॉ अंशु माला इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे। बैठक समाप्ति के बाद राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी श्री मनोज सिंह यादव जी केसाथ सम्मान खुशनुमा माहौल में भोज (लंच )हुई ।भवदीय