अपराध नियंत्रण को लेकर चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान


पूर्णियाँ/राजेश कुमार

 जिले में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने व अपराध नियंत्रण हेतु  गुरुवार को विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार वाहन जांच अभियान थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा के नेतृत्व में पूर्णिया कटिहार सड़क मार्ग के बेलौरी चौक पर दो पहिया वाहन की  सघन  जांच अभियान चलाया गया जिससे बाइक चालको में हड़कंप मच गया,जिसमें हेलमेट निश्चित रूप से पहनने की हिदायत दी। वाहन चेकिंग के दौरान आस पास के चौक चौराहों पर चालको में हड़कंप मचा हुआ था 


वाहन चालक के पास गाड़ी के कागजात हेलमेट रहने के बावजूद पुलिस की नजर के सामने से गुजरना मुनासिब नहीं समझ रहे थे। और यत्र तत्र रास्ते से अपने वाहन को लेकर जा रहे थे वाहन चेकिंग के दौड़ान मुख्य रूप से हेलमेट, इनसोरेन्स व ड्राइविंग लासेन्स की जाँच की जा रही थी। वही इस सबन्ध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने सभी वाहन चालकों को कहा की ट्रिपल लोडिंग गाड़ी नहीं चलाए, हमेशा अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का कागजात साथ में रखे

हेलमेट को वाहन में टांग कर ना रखे हेलमेट को पहन के ही यात्रा करे। उन्होंने सभी वाहन चालकों को कई दिशा निर्देश भी दिये। जिस वाहन चालक के कागजात सही पाए गए उसे झोर दिया गया। बाकी दो पहिया वाहन को अपने साथ मुफस्सिल पुलिस थाना ले गई। इस मौके पर मुफस्सिल थाना के एस आई मोनी कुमारी,अभीषेक कुमार,सुनीता कुमारी,गितांजली सिंह,विभा कुमारी, ए एसआई रमेश पासवान , सहित महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post