मुस्लिम परिवार ने हनुमान मंदिर निर्माण हेतु किया जमीन दान

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़

70% मुस्लिम आबादी वाले किशनगंज जिले में सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदहारण मुस्लिम परिवार के द्वारा पेश किया गया है।मालूम हो की एक ओर जहा पूरे देश में हिंदू मुस्लिम को लेकर राजनीति चरम पर है ।राजनैतिक दल के नेता एक दूसरे पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते नही थक रहे है । वही टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत रूईधासा स्थित वाजपेई कॉलोनी में हनुमान मंदिर निर्माण हेतु मुस्लिम समुदाय के फैज और फजल अहमद के द्वारा एक कट्ठा जमीन स्वेच्छा से दान में दी गई। जहा आज मंदिर निर्माण की विधिवत आधार शिला रखी गई ।साथ ही ध्वजारोहण किया गया ।इस मौके पर मुहल्ले के दर्जनों लोग मौजूद थे


दरअसल फैज और फजल अहमद के पिता जेड अहमद ने मुहल्ले वासियों को मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान में देने की बात कही थी लेकिन असमय उनका निधन हो गया ।जिसके बाद मुहल्ले वासियों ने जब इस बात की जानकारी उनकी पत्नी और बेटों को दी तो सभी लोग सहर्ष तैयार हो गए ।वही आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन मौके पर विधिवत रूप से फैज और फजल अहमद द्वारा दान पत्र पर हस्ताक्षर किया गया और मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी गई । फैज ने बताया की पिता जी की आखरी इच्छा थी की मंदिर निर्माण के लिए ज़मीन दान में दिया जाए लेकिन वो नहीं रहे, साथ ही कहा की सभी को एक दूसरे की जरूरत पड़ती है

और मिल जुल कर रहने की अवश्यकता है ।वही उनके भाई फजल अहमद ने कहा की इस कॉलोनी में एक भी मंदिर नही था और अब मंदिर निर्माण होने से सभी लोगो को इसका फायदा होगा ।वही मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने दोनो भाईयो की भूरी भूरी प्रसंशा की और दोनो भाईयो का आभार जताया है ।इस अवसर पर पुरोहित जगरनाथ झा,अमरदीप शर्मा,श्यामल दास सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post