बैसा/फरहान आलम
पूर्णियाँ: कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों... इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है अमौर विधानसभा क्षेत्र के नहराकोल गांव निवासी मोहेद्दशा ने । उक्त बातें एआईएमआईएम प्रदेश महासचिव हाजी नाहीद गनी ने कही। क्योंकि इंटरमीडिएट परीक्षा के आर्ट्स संकाय में बिहार टॉपर अमौर प्रखंड के नाहराकोल की मोहद्देसा बनी है। उनकी कामयाबी पर एआईएमआईएम प्रदेश महासचिव सह जमीयत उलेमा ए हिन्द के बैसा प्रखंड सदर हाजी नाहीद गनी ने मोहेद्दशा को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया।तथा उन्हें शुभकामना दी
और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मोहद्देसा ने आर्ट्स में 475 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है। श्री हाजी नाहीद गनी ने बताया कि यह अमौर विधानसभा सहित पूरे जिले के लिए गौरव की बात है । नाहराकोल की बेटी ने अपने प्रतिभा के दम पर पूरे बिहार में अपने गांव, प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है । और बता दिया की बेटियां भी किसी से कम नहीं है। छोटे गांव की इस लड़की ने अपने घर में रहकर पढ़ाई कर अपने लगन और मेहनत के बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। यह अमौर विधानसभा वासियों के लिए गर्व का विषय है।पूरे प्रखंड सहित पूर्णिया जिले को इस बेटी पर गर्व है। छोटे छोटे गांव से अभाव और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बावजूद अमौर प्रखंड के बेटी ने इंटर में जो मुकाम हासिल किया है
वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि मोहद्देसा आरंभ से हीं प्रतिभावान और लगनशील छात्रा रही हैं। वे मैट्रिक में भी हाई स्कूल बायसी से स्कूल व प्रखंड टॉपर पर रही। उन्होंने मोहद्देसा के पिता जुनैद आलम व उनके माता को बधाई और साधुवाद देते हुए कहा कि आपके अच्छी परवरिश व मेहनत का परिणाम है कि मोहद्देसा स्टेट टॉपर बनी है। वहीं इस मौके पर स्टेट टॉपर मोहेद्दशा ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। और मोहेद्दशा ने कहा कि आगे आईएएस की परीक्षा पास कर देश की सेवा करेंगे।