मुरलीगंज में अपराधियों ने लैब संचालक को गोली से भूना

 


मधेपुरा /मिथलेश कुमार

मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जोरगामा तमौट परसा रोड में मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार कर फरार हो गया। जानकारी होते हीं पहुंचे आस पास क्षेत्र के सहित परिजन ने घायल को मधेपुरा मेडिकल काॅलेज लेकर गया। लेकिन डाॅ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक युवक तनोट परसा वार्ड 8 निवासी अभिनंदन यादव के छोटे पुत्र मोहन कुमार 25 वर्ष है


जो मंगलवार की रात करीब साढे आठ बजे कुमारखंड से घर लौट रहे थे। मोहन अपने बड़े भाई संदीप यादव के साथ बाइक पर सवार थे। पूर्व से घात लगाए बदमाशों घटना को अंजाम दिया। हालांकि सूचना मिलते हीं पुलिस छानबीन में जुट गई है। मृतक मोहन जनवरी माह में अपना लैब खोल लिया था

इससे पूर्व अपने मोसेरे भाई के लैब पर काम करता था। जब से मोहन अपना लैब शुरू किया तब से हीं मोसेरे भाई से मतभेद होने की चर्चा की जा रही है। हालांकि मृतक के बड़े भाई संदीप के बयान से घटना का कारण स्पष्ट होने की संभावना लगाया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post