धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के माली पाँचयत में लीला गांव में बजरंगबली मंदिर का निर्माण कर मूर्ति का स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाला गया, जिसमें लीला गांव के सभी ग्रामीणों जनप्रतिनिधि के सहयोग से कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में सभी महिला एवं कन्याएँ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया
सभी सभी कलश में लीला नदी से जल भर कर लीला गांव पूरा भ्रमण किया एवं जय श्री राम के नारे से गूंज उठा पूरे लीला गांव पूरे भक्ति माहौल है।कलश यात्रा के बाद बुद्द्वार से दो दिवसीय रामधुनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर माली पंचायत में मुखिया रितेश यादव पंकज यादव विकास कुमार धर्मेंद्र कुमार विनय कुमार शमिति प्रतिनधि दीपक कुमार सहित लीला गांव के समस्त जनता भाग लिया।