बीते रात्रि आग लगने के कारण चार परिवारों का दस घर जला

बैसा/फरहान आलम

पूर्णियाँ: बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौक पंचायत के बड़ा टोला में बीते रात्रि आग लगने के कारण चार परिवारों का दस घर जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवारों में हसीबुर्रहमान, हसीना बानो ,अली अकबर एंव सबीना खातुन शामिल है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है । परंतु आग लगने के साथ ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई


जैसे - तैसे स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक घर समेत घर में रखा अनाज ,वस्त्र ,फर्नीचर, मुर्गी, नकद राशि, बर्तन सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया।वहीं घटना पर सरपंच प्रतिनिधि मो हसीबुर्रहमान ने दुख व्यक्त करते हुए अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post