समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर 70 बच्चों का बनाया गया यूडी आईडी कार्ड



कोढ़ा/शंभु कुमार 


मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा के प्रांगण में 0 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता सह मूल्यांकन एवं यूडीआईडी कार्ड के निर्माण को लेकर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिन मंगलवार को कुल 70 बच्चों का विकलांगता का जांच कर यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। शिविर में डॉ विपिन कुमार ईएनटी रोग विशेषज्ञ, डॉ अमरेंद्र कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर एचपी विकर जनरल फिजिशियन एवं डॉ श्वेता नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा विकलांगों का विकलांगता का जांच किया जा रहा था।


वही भीबीडीएस अमरनाथ सिंह का भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने बताया कि शिविर में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कराने हेतु क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया है ताकि उन बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूडी आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि शिविर के प्रथम दिन पुल 70 बच्चों का विकलांगता का जांच कर यूडी आईडी कार्ड बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post