हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 1501 कुंवारी कन्याओं के द्वारा निकाली गई कलश शोभायात्रा



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के खेरिया बाजार में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कलश शोभायात्रा में 1501 कुंवारी अन्याय शामिल हुई। कलश शोभायात्रा को लेकर मनिहारी से गंगाजल मंगाया गया था। और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद खेरिया हनुमान मंदिर से कलश शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया और शोभायात्रा खेरिया पंचायत समेत भटवाड़ा पंचायत में करीब आठ किलोमीटर तक भ्रमण कर पुण: मंदिर पहुंचकर कलश शोभायात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कलश शोभायात्रा के दौरान कमेटी के सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं को ठंडा जल पिलाया जा रहा था।


कलश शोभा यात्रा के दौरान गांव में श्रद्धालुओं के द्वारा सड़कों पर पानी डाला जा रहा था। खेरिया बाजार में अहले सुबह से ही वातावरण भक्तिमय बना हुआ था।आयोजक कमेटी के रवि कुमार, अमन कुमार व अन्य सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को 1501 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया तथा मंडप पूजन एवं जलाधिवास का भी आयोजन हुआ। जबकि 6 अप्रैल को हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व प्रतिमा का पूरे गांव में भ्रमण कराया जाएगा तथा छह अप्रैल को ही 48 घंटे का संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही कलश शोभायात्रा में बजरंग दल के कोढ़ा के प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार,अमन कुमार भोला कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, अमित, सीटू बिट्टू समेत बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं का सराहनीय भूमिका रही। देवकी कलश शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में समस्त खेरिया ग्राम वासियों का सहयोग देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post