आगामी रामनवणी पर्व को लेकर किया शांति समिति का बैठक

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णियाँ: डगरूआ प्रखंड परिसर स्थित सभागार  में रामनवणी को लेकर शांति समिति का किया बैठक जिसमें प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिसकी अध्यक्षता डगरुआ थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल ने किया। बैठक को आगे बढ़ाते हुए कहा की रामनवणी पर्व शांति व्यवस्था बनाकर मनाए


वही शोभा यात्रा निकालने के लिए लाइसेंस बनवालें, बिना लाइसेंस धारी शोभायात्रा नहीं निकाला जाएगा। वही डीजे एवं अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेंगे, धारदार हथियार के साथ निकाला नहीं जाएगा, शोभायात्रा में 200 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। मौके पर प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे

उप प्रमुख मुजाहिद सुल्तान, जाप नेता इसराइल आजाद, मुखिया प्रतिनिधि कैसर आलम, समिति सदस्य मसराइल, विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post