मीरगंज/रौशन राही
बिहार बोर्ड इंटरमीडियट परीक्षा के परिणाम आते ही सफल छात्राओ में जहाँ खुशी के ठिकाने न रहे । सभी छात्र एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया । ऐसे में मीरगंज थानाक्षेत्र के नवटोलिया स्थित पाराडाइज स्टडी सर्किल के शिक्षको द्वारा छात्रों के प्रति करी मेहनत रंग लाया । इंटरमीडियट के छात्रों में आशुतोष कुमार आर्ट्स से 407 अंक लाकर कोचिंग एवं अपने गांव का मान बढ़ाया
इसके अलावा आर्ट्स छात्रों में सोनू कुमार 329, निशाल 329, संजना कुमारी 319, पूनम कुमारी 315, पूजा कुमारी 312 अंक लाए इसके अलावा साइंस से निर्मल कुमार 324, संजीव 322, नेहा कुमारी 312, कन्हैया 303, राजा 302, बीट्टू 300, राजा 300 अंक लाकर कोचिंग का मान बढ़ाया । सफल छात्रों के लिए कोचिंग निदेशक अजय कुमार, सहायक शिक्षक आशीष कुमार के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया
सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्र आशुतोष कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट के छात्रों के सर्वाधिक सफलता का कारण कोचिंग संस्थान के निदेशक अजय कुमार सर सराहनीय योगदान है । पुरस्कार के दरम्यान कोचिंग निदेशक ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत प्रत्येक वर्ष निसहाय छात्रों को निशुल्क पढ़ाया जाता है । एवं न्यूनतम शुल्क में बेहतर पठन पाठन के लिए हमसभी हमेशा अग्रसर रहते हैं ।