पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्घटना ग्रस्त सड़क में से एक पनोरमा सिटी ई होम के पास सड़क पर खड़ी एक ट्रक को जीरोमाइल गुलाबबाग से आ रही सुपर हमसफर यात्री बस ने ठोका बस में सवार यात्री सुरक्षित। बता दें कि दोपहर के करीब शनिवार को पूर्णिया अररिया फारबिसगंज चलने वाली सुपर हमसफर यात्री बस जिसका नंबर बीआर 38 पी-8111 है जो गुलाबबाग जीरोमाइल से बायपास होकर तेज रफ्तार में जा रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि पनोरमा सिटी होम्स के पास एक ट्रक पहले से सड़क पर खड़ी थी जिसमें यात्री बस अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया
ठोकर की आवाज इतनी जबरदस्त थी की आसपास के रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए। मौका देख कर ट्रक ड्राइवर ने वहां से ट्रक को लेकर चला गया।बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित पाए गए हैं तथा हल्की-फुल्की चोटें आई है सभी यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए टोटो तथा अन्य वाहनों से बस को छोड़कर निकल गए। बस में सवार निशा देवी ने बताया कि हम नरपतगंज से आ रहे थे मुझे रानीपतरा जाना था हम लोग पीछे में बैठे हुए थे कि अचानक बस किसी चीज से टकराई। जब देखें तो आगे ट्रक लगी हुई थी। वही यात्री बस का ड्राइवर एवं खलासी बस को छोड़कर फरार हो गया
यात्री बस के आगे का हिस्सा शीशा टूटकर सड़क पर बिखर गया जिसके बाद घटना की जानकारी लोगो द्वारा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा को दिया जिसके बाद मौके पर मुफस्सिल पुलिस पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया है। बता दे कि इससे पूर्व खतरनाक सड़क पनोरमा सिटी ई होम के पास दर्जनों दुर्घटना घट चुकी है, जिसमें अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है।