फलका /चाँद बहार
कटिहार: असत्य पर सत्य की जीत पर रंगोवाला महान पर्व होली फलका प्रखंड क्षेत्र में अत्यंत ही शांतिपूर्ण व सौहार्द भरे वातावरण में संपन्न हो गया। मंगलवार को जैसे ही पूरब के क्षितिज पर सूरज बांस के ऊपर आया बच्चे युवा के अलावा सभी उम्र के लोग अबीर गुलाल रंग वह पिचकारी लेकर होली खेलने में मस्त हो गये। और देर रात तक होली के रंग में उत्साह व उमंग के साथ सराबोर होते रहे। जबकि होली पर्व को लेकर पूरा प्रखंड क्षेत्र होली के गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा।
युवा व बच्चों में होली को लेकर इतनी उत्साहित थे कि युवाओं ने उत्साह से लबरेज होकर कुर्ता फार होली खेली। मुख्य बाजार फलका चौक समेत बरेटा पोठिया, भंगहा, मोरसंडा आदि जगह पर देर शाम तक युवाओं के द्वारा होली मिलन समारोह चलता रहा। जबकि होली के गीतों की धुन पर युवा अपने दोस्तों को रंग अबीर लगाते रहे तथा बच्चों व युवाओं की टोली घूम घूम कर बंधुत्व के धागों को और मजबूत करने के उद्देश्य से टोली बनाकर घूम घूम कर अपने दोस्तों और परिजनों को लगाकर होली की बधाई दे रहे थे। जबकि भाईचरगी का मिसाल देते हुए कई मुस्लिम भाइयों ने अपने दोस्तों से अबीर लेकर सारे गिले शिकवे भुलते हुए एक दूसरे से गले मिले और बधाइयां भी दि। साथ ही मित्रों के घर जाकर पकवान का लुत्फ भी उठाया।
उधर समाजसेवी, प्रतिनिधि ने भी घूम घूम कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं तथा कंप्यूटर के इस दौर में अधिकांश लोगों ने व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, ईमेल आदि के जरिए बधाई के मैसेज के अलावा बुरा ना मानो होली है कहते हुए हास परिहास के अल्फाज को खूबसूरत धागों में पिरो कर भेजते रहे। जबकि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार, थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, पु० अ० नि० अजीत कुमार राय, अरुन कुमार आदि की अहम भूमिका देखी गई।